राजस्थान SI भर्ती 2021 रद्द हो चुकी है तो जो अभ्यर्थी क्वालीफाई कर चुके हैं उनका क्या होगा ?
क्या ओवरएज कैंडिडेट्स को रहत मिलेगी ?

28 अगस्त को राजस्थान हाई कोर्ट ने 2021 की SI भर्ती को रद्द कर दिया है ! हाई कोर्ट ने बताया की इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ था और इसमें RPSC के 5 सदस्य भी शामिल थे ! चयनित हो चुके अधिकांश कैंडिडेट्स की तो ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी थी, जिसके बाद अब कोर्ट ने भर्ती ही कैंसिल कर दी है !
एग्जाम क्लियर कर चुके कैंडिडेट्स अब क्या करेंगे ?
राजस्थान हाई कोर्ट के वकील के अनुसार एग्जाम क्लियर कर चुके कैंडिडेट्स के पास अभी 2 रस्ते हैं ! आयोग इस भर्ती के लिए रीएग्जाम का नोटिस जारी कर सकता हैं तो कैंडिडेट्स रीएग्जाम में शामिल हो सकते हैं !
इसके अलावा जो कैंडिडेट्स ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं, वे सिंगल बेंच के फैसले को डिविशनल बेंच के सामने पुनर्विचार के लिए रख सकते हैं !
क्या भर्ती परीक्षा दोबारा होगी, कौन एग्जाम दे सकेगा ?
हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार, आयोग या तो 2021 की भर्ती के लिए दोबारा एग्जाम आयोजित कर सकता है, या फिर 2025 की भर्ती में इन 859 पदों को शामिल कर सकता है ! इसके लिए आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा !
अगर 2025 की भर्ती में इन पदों को शामिल किया जाता है तो उन सभी कैंडिडेट्स को भी भर्ती में शामिल किया जायेगा जो 2021 की भर्ती में शामिल हुए हैं फिर चाहे उनकी उम्र ही ज्यादा क्यों न हो गयी हो !
क्या रीएग्जाम के लिए दोबारा फीस देनी होगी ?
अगर आयोग इस भर्ती के लिए री एग्जाम करवाता ह तो दोबारा फीस नहीं देनी होगी, और इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी !
अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पैर भी विजिट कर सकते हैं !